प्रधानमंत्री की जनसभा में दिखा अपार जनसमूह

 चित्रकूट। प्रधानमंत्री की जनसभा में लगभग डेढ लाख लोगों की मौजूदगी रही। उन्होंने अपने वक्तव्यों में चित्रकूट की पवित्र धरती, यहां के वीरो व किसानों का बखान किया। घड़े का पानी कुल्हड से पियाः जनसभा स्थल में मिट्टी के घड़ों से कुल्हड़ों में लोगों का पानी पीना विशेष रहा। यदि कोई अपने साथ पानी की बोतल लेकर आया तो बोतलों को बाहर ही रखवा दिया गया था। मंच पर बांटी बिसलरी: प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व प्लास्टिक मुक्त जोन होने के बावजूद कृषि विभाग के एक अधिकारी मंच पर आसीन मंत्री, सांसद व विधायकों के बीच प्लास्टिक की बिसलरी की बोतले देकर आवभगत करते दिखे। सीएम ने भेंट की सपाडीकी गणेश प्रतिमाः मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को सुपाडी के बने भगवान गणेश जी की प्रतिमा व अंग वस्त्र भेंट किया। इस दौरान मंत्री, सांसद व विधायकों ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। पांच घंटे में पहुंचेंगें दिल्ली: सांसदः प्रधानमंत्री के आगमन के पहले बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने संचालन करते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे से पांच घंटे में दिल्ली पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा क्षेत्र की बेरोजगारी दूर होगी। निवेश के रास्ते आसान होंगें।