दादा बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय कहा कि डेंगू/संचारी रोगों एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के फैलने का मुख्य स्रोत अथवा कारण गंदगी है, जिस पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के बाद ही संचारी रोगों पर नियंत्रण का सपना साकार किया जा सकता है। उन्होने बताया कि 01 मार्च से शुरू होने वाले 31 मार्च,20 तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के अंतर्गत डेंगू रोग/संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय कार्ययोजना पोते को पुलिस दिल्ली बना कर समन्य के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति सफल रहने वाले इस अभियान को इस वर्ष में और अधिक सफलता प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज प्रातः 1100 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में 01 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च,20 तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के अंतर्गत डेंगू रोग/संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आयोजित जागरूकता रैली के अवसर पर आकाश में गुब्बारे छोड़ने के बाद हरी झण्डी दिखाते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोगों/वैक्टर जनित रोगों से संबंधित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों के लिए जिला, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने का कार्य सम्पादित करें तथा ग्राम स्वास्थ्य तथा पोषण दिवसों पर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सफाई से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करना भी सुनिश्चित कराएं। उन्होने जिला पंचायज राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई तथा जल निकासी का विशेष ध्यान रखे तथा नगरीय क्षेत्रों में समस्त अधिशासी अधिकारी कचरा निस्तारण तथा नालियो की सफाई के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार एन्टी लार्वा का छिडकाव एवं फांगिंग कराये जाने की कार्यवाही करें। इस अवसर उन्होने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एंव नगरिकों को संचारी रोग नियंत्रण को सफल बनाने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार यादव, जिला मलेरिया अधिकारी ब्रजभूषण, डा. शाकिर अली, डीपीएम फारूक़ अजीज सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
डेंगू संचारी एवं वेक्टर जनित रोगो के फैलने का सबसे बड़ी स्रोत व कारण गंदगी है: डीएम