झालू /खारी । नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान दिल्ली में हई हिंसा में मरने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है मरने वालों में ग्राम खारी का भी एक युवक शामिल है। वह दिल्ली में रिक्शा चलाने के लिये निकला तो दंगाइयों ने उसका नाम पूछकर उसे बेरहमी से मार डाला। हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम खारी निवासी मौहम्मद अय्यूब दिल्ली के लोनी बुध नगर लालबाग में किराए के मकान में रहता था। में किया के मकान में रहता था। वहां उसके साथ उसका दिव्यांग पत्र सलमान भी रहता था। सलमान के मुताबिक अय्यूब दिल्ली में रिक्शा चलाने के साथ साथ कबाड़ का भी काम करता था। उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे अय्यूब घर से रिक्शा लेकर अपनी कॉलोनी के पास शिव विहार कॉलोनी में खड़ा था। इसी बीच वहा पहुचे एक दर्जन से अधिक आतंकी अधिक आतंकी दरिन्दों ने उसे घेर लिया तथा उसका नाम व पता पूछा। आरोप है कि जब नाम व पता पळा। आरोप है कि जब रिक्शा चालक ने अपना नाम अय्यब बताया तो भीड़ में शामिल दरिन्दों ने उसके सिर पर लोहे के सरियों व हे के सरियों व धारदार हथियारो से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सलमान के मुताबिक जब उसने अपने पिता के शव को देखा तो लोकार्पण समारोह उसके सिर, कमर व पेट पर धारदार हथियारों से काटे जाने के निशान थे उसके जिंदा होने की आस में थे।उसके जिंदा होने की आस में परिजन उसे जीटीवी हॉस्पिटल ले गए । जहा चिकित्सको ने उसे मृत गए । जहा चिकित्सको ने उसे मत घोषित कर दिया। अय्यब की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को चिकित्सको ने अय्यूब शनिवार को चिकित्सको ने अय्यब का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। दिल्ली हिंसा में मरने वालों में ग्राम खारी के युवक के होने तथा उसका शव गांव आने की परिजन र जिंदा होने क के निशान सूचना प्रशासन चौकन्ना हो गयाशनिवार की सुबह से ही एसडीएम सदर बृजेश कुमार, सीओ सिटी दीपा कोतवाल विनोद कुमार त्यागी. मंडावर कोतवाल सत्येंद्र कमार सिंह, झालू चौकी इंचार्ज संदीप पवार व एलआईय सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह भारी पुलिस बल के साथ ग्राम सिंह भारी पलिस बल के साथ ग्राम खारी में पहंचे विहां देर रात्रि एक बजे ग्राम खारी में मोहम्मद अयूब बजे ग्राम खारी में मोहम्मद अयब का शव पहंचा । शव केपहंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रशासन की मौजूदगी में ही मृतक प्रशासन की मौजदगी में ही मृतक मोहम्मद अय्यब को सपर्द ए खाक किया गया। वही खारी व झालू के तमाम लोगों ने जनाजे में शिरकत की।
दिल्ली में दंगाइयों ने नाम पछ कर खारी के युवक को मौत के घाट उतारा